बुद्ध सिर्फ नाम नहीं पवित्र विचार है: पीएम मोदी

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत की तरफ दूनिया देख रही है । भारत की प्रगति विश्व की प्रगति में सहायक है। आप सभी को अपना और दूसरों का ख्याल रखना हैै। भारत दुनिया के हित में काम करता रहेगा। संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता करनी है।

इस पवित्र दिन पर आप सभी से आशिर्वाद लेने का अवसर मिलता रहा है। 2015 और 2018 में दिल्ली में साल 2017 में कोलंबों में मुझे इस कार्यक्रम में जुड़ने और आपके बीच आने का मौका मिला था। इस बार परिस्थितियां कुछ और हैं इसलिए आपके सामने आकर नहीं मिल सका।

पीएम ने कहा कि लॉकडाउन की पस्थितियों के बीच भी यह समारोह के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। इसमें लाखों बौद्ध जुड़ रहे हैं। हर जगह हो रहे पूजा कार्यक्रमों का आॅनलाइन प्रसारण होना अपने आप में अद्भुत है।

पीएम ने कहा कि ऐसे ही संगठित प्रयासों से हम लोगों की परेशानियों को कम कर पाएंगे। भगवान बुद्ध ने भारत की संस्कृति को और समृद्ध किया है। वह अपना दीपक स्वयं बने और अपनी यात्रा में दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित करते रहे। भगवान बुद्ध का संदेश निरंतर हमारे जीवन में रहा है। बुद्ध सिर्फ नाम नहीं पवित्र विचार है ।जो प्रत्येक मानव के दिल में धड़कता है। बुद्ध त्याग और तपस्या है।