(www.arya-tv.com) बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित कर रहीं हैं। मायावती ने इस दौरान बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बनने पर उनका फोकस मूर्तियां और संग्रहालय बनाने की बजाय प्रदेश की तस्वीर बदलने पर रहेगी। मायावती ने BJP पर भी निशाना साधा। कहा, ये लोग एक भाभी जी को लेकर घूम रहे हैं, जो भाजपा के लिए माहौल बना रहीं हैं। भाजपा चाहे जितनी भाभियों को लेकर घूम ले लेकिन उनकी सरकार नहीं बनने वाली।
मायावती ने कहा, हमारी सरकार ने दलित आदिवासी समाज के धार्मिक संतो और गुरुओं का पूरा सम्मान किया। अन्य वर्ग के लोग जो चाहते हैं कि उनके धार्मिक संत गुरुओ का सम्मान दिया जाए तो उन्हें भी दिया जाएगा।
मायावती ने और क्या कहा ?
- ब्राह्मण और सभी वर्ग के लोग मिलकर बसपा की सरकार बनाएंगे। 2007 की तरह इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
- इस बार जब हमारी सरकार बनेगी तो मेरी ताकत मूर्तियां और संग्रहालय बनाने में नहीं लगेगी बल्कि उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने में लगेगी।
- पिछले कुछ वर्षों में सपा और बीजेपी की सरकारों ने संपूर्ण रूढ़िवादी सोच के चलते सर्व समाज से गरीबों, मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों, छोटे व्यापारियों, दलितों, पिछड़ों और वंचितों का उत्पीड़न किया।
- बीजेपी सरकार में ब्राह्मण समाज के लोगों का खूब उत्पीड़न हुआ।
- सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज के लोगों का मंत्रिमंडल में भी सम्मानजनक स्थान दिया गया।
- प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को विफल करने के लिए बीजेपी सरकार ने साम-दाम-दंड-भेद सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन उनके हाथ केवल असफलता लगी।
- मैं ब्राह्मण समाज से इस सम्मेलन में वादा करती हूं कि यूपी में इस बार सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज के सुरक्षा, सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उनके किसी भी मामले में निराश नहीं होने दिया जाएगा।