(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल का गुरुवार को निधन हो गया। वे 95 साल के थे। वे परिवार के साथ दिल्ली के रकाबगंज में रहते थे। दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।
बच्चों की पढ़ाई के लिए दिल्ली हुए थे शिफ्ट
बसपा प्रमुख मायावती मूलरूप से गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता प्रभुदयाल सरकारी नौकरी में थे। वे बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए गांव से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। मायावती ने भी अपनी बहनों व भाई के साथ दिल्ली में रहकर पढ़ाई थी। वे मायावती को IAS अफसर बनाना चाहते थे। लेकिन, बसपा संस्थापक कांशीराम के संपर्क में आने के बाद मायावती ने राजनीति की राह पकड़ ली थी, जिसमें वे मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय किया है।
