(www.arya-tv.com) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के भतीजे और नेशनल कॉअर्डिनेटर आकाश आनंद अब बसपा को नए सिरे से मजबूत करने की तैयारी में जुट गए हैं. जल्द ही आकाश देश के तमाम राज्यों की यात्रा करेंगे और पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे. अगस्त महीने के पहले सप्ताह से उनका दौरा शुरू होने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत हरियाणा से होगी, जहां जल्द ही चुनाव भी होने हैं.
सूत्रों के मुताबिक आकाश आनंद के दौरे को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. नई दिल्ली स्थिति बसपा कार्यालय में उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. हरियाणा के बाद आकाश दूसरे राज्यों का भी दौरा करेंगे और दलित वोटरों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.
कई राज्यों का दौरा करेंगे आकाश आनंद
लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद ने जिस तरह जोशीले भाषण दिए उससे युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. यही नहीं तमाम राज्यों की इकाइयों ने भी उनसे राज्यों का दौरा करने की अपील की है ताकि पार्टी एक बार फिर अपने खोई हुई जमीन को वापस लाकर और मजबूत बना सके. जिसके बाद आकाश आनंद ने देश के कई राज्यों का फैसला करने का फैसला लिया है.
आकाश आनंद के दौरों के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी सहमति दे दी है. माना जा रहा है कि आकाश आनंद के दौरों से दूसरे राज्यों में भी पार्टी की संभावनाएं बढ़ेंगी. यही नहीं खुद आकाश आनंद के लिए ये बेहद अहम होगा. माना जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद उनकी छवि जिस तरह मज़बूत हुई है उसी तरह अब आकाश आनंद भी मैदान में उतरकर जनाधार को बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने जब से आकाश आनंद को फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है उसके बाद से वो पार्टी के सभी बड़े कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों तमिलनाडु में बसपा प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के बाद भी वो बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ परछाई की तरह दिखाई दिए तो वहीं हाल में हरियाणा में इनेलो के साथ बसपा के गठबंधन में भी उनकी भूमिका अहम रही है.