आ गया BS6 एक बड़ा बदलाव : धोखे से बचे, Must watch exclusive story on Automobile

Business
विशाल सक्सेना

जैसा कि आप लोगों को पहले से ही पता है कि आर्य टीवी लगातार अपने देशवासियों को इस कोरोना ट्रामा ने निकालने के लिए प्रतिदिन एक ऐसी स्पेशल स्टोरी आपके समक्ष पेश करता है जिसको पढ़ने के बाद आप का मन अपने आप इस कोरोना से हट कर सकारात्मक सोच की ओर चला जाता है। इसी कड़ी में आर्य टीवी के हमारे विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना द्वारा आज की स्पेशल स्टोरी में भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुए परिवर्तन की चर्चा पर कुछ विशेष बातों को आपके समक्ष प्रस्तुत करेंगे,जिससे भविष्य में आप लोगों को लाभ होगा।

आज की कवर स्ट्रोरी पर होगी बात – भारत स्टेज 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के कारण भारत और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर असर की चर्चा।

(www.arya-tv.com)केंद्र सरकार के एक बड़े फैसले के बाद, भारत में ऑटोमोबाइल दुनिया का नक्शा ही बदल गया है जिसने हर एक को प्रभावित किया है चाहे वो भारत में काम कर रही कंपनियाँ हो या भारत में रहने वाले नागरिक। आईये शुरू करते है, आज विश्व के समस्त विकसित देश Emission स्टैण्डर्ड 6 का इस्तेमाल कर रहे है जिसको Euro 6 के नाम से भी जाना जाता है और भारत में भारत-स्टेज 6 के नाम से। अब सवाल यह उठता है यह क्यों जरूरी है और इसका क्या प्रभाव हमारी ज़िंदगी में पड़ता है।

  • आइये जानते है बीएस6 है क्या, कंपनियों द्वारा एक एडवांस एमिशन कण्ट्रोल सिस्टम जो गाड़ियों में फिट किया जायेगा, जिससे डीजल वाहन 70 प्रतिशत और पेट्रोल वाहन 25 प्रतिशत तक नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन को कम करेगा।
  • बीएस6 लागू होने के बाद वातावरण में बहुत बड़ा फर्क देखने को मिलेगा, आप ऐसे समझिये की सिर्फ 1 महीने के लॉकडाउन के चलते हमारा वातावरण कितना साफ़ और स्वस्छ हो गया है इतना की सरकार करोड़ो रुपए खर्च करके भी नहीं कर पाती। प्रदुषण के मामले में भारत वर्ल्ड रैंकिंग में 177 स्थान पर और स्विज़ेरलैंड पहले स्थान पर आता है।
  • इसमें कोई दो राय नहीं कि बीएस6 आने के बाद इंजन बहुत रिफाइंड होंगे और परफॉरमेंस भी अच्छी होगी।
  • आइये अब देखते है विश्व में ऑटोमोबाइल कंपनियाँ कैसे काम करती है।
  • Renoult और Nissan का आपस में मर्जर (Alliance) है, इसलिए टेक्नोलॉजी भी सामान है सिर्फ कार बचने के लिए अलग अलग नाम और थोड़े से cosmatic बदलाव किये जाते है।
  • Toyota Glenza और Maruti Nexa baleno कार का प्रोडक्शन एक ही जगह होता है, जिनका स्पेसिफिकेशन बिलकुल सामान है दोनों कारो में थोड़ा भी फर्क नहीं है। इसका कारण है दोनों कंपनियों का आपस में मर्जर होना।
  • Volkswagen आज ऑडी, बेंटले, बुगाटी, लैम्बोर्गिनी, पोरर्श और स्कोडा जैसी कारो की कंपनियों का स्वामी है।
  • Volvo owned by चाइनीस कंपनी ज़हेजिआंग गैली होल्डिंग ग्रुप।
  • M G Hector also owned by चाइनीस कार कंपनी SAIC मोटर, शांघाई। MG Hector पहले एक ब्रिटिश कंपनी हुआ करती थी।
  • Hyundai और KIA मोटर्स एक दूसरे की सिस्टर concern है एवं दोनों कोरिया की कंपनियां है, इस वजह से टेक्नोलॉजी भी सामान है।

आपने देखा कि किस तरह यह सारी कंपनियाँ एक दूसरे के साथ मिलकर काम करती पुरे विश्व में।

आपको एक रोचक बात बताते है, वॉक्सवैगन को 2017 में अमेरिका में 2.8 बिलियन डॉलर का क्रिमिनल फाइन देना पड़ा था, अपने डीजल गाड़ियों में एमिशन नॉर्म्स से छेड़छाड़ करने के लिए और कुछ समय के लिए बैन भी किया गया था। यह एक बहुत बड़ा स्कैनडिल के रूप में सामने आया था।

  • बीएस6 लागू होने के कारणों से भारत की कई प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने अपने डीजल इंजन जो बीएस6 के अनुरूप नहीं थे, उनका प्रोडक्शन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया, जिसमें से Maruti, Nissan, Renoult, Volkwagen मुख्य कंपनियां है। एवं सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी बड़े बदलाव किये अपनी टेक्नोलॉजीज़ में, इसी का नतीजा है आज हमें बहुत ही रिफाइंड इंजन देखने को मिलते है।
  • भारत सरकार के तमाम प्रयासों का नतीजा है हमें वर्ल्ड की बेस्ट कारो को चलाने का मौका मिलता है। आप की जानकारी के लिए बता दे इस वर्ष 2020 में वर्ल्ड की कुछ और बड़ी कंपनियां भारत आने वाली है और मौजूदा कंपनियां भी अपने लेटेस्ट गाड़ियों को भारत के बाजार में लांच करने वाली है।
  • इंडिया वर्ल्ड का 3rd लार्जेस्ट कार मार्किट है पुरे विश्व का करीब 7.4 मिलियन vechicles के साथ- सोर्स गोल्डमैन सक्सस 2019। पिछले वितीय वर्ष में 3.5 मिलियन पेसेंजर गाड़ियां का सेल्स रिकॉर्ड है। शायद यही वजह है कि विश्व की बड़ी कंपनियां भारत में काम करना चाहती है।

लेकिन वजह कुछ भी हो भारतीय जनता को हमेशा फायदा ही होगा, अच्छी टेक्नोलॉजी के रूप में और प्रतिस्पर्घा होने से अच्छे कार कीमत के रूप में।

जल्द ही मुलाकात होगी एक नयी कवर स्टोरी के साथ।

विशाल सक्सेना Email.  aryatvup@gmail.com आप भी अपने विचार इस मेल पर भेज सकते हैं।