मजबूरी में सेक्स वर्कर बन रहीं श्रीलंका में लड़कियां

# ## International

(www.arya-tv.com) टाइट पेंसिल स्कर्ट, क्रॉप डीप नेक टॉप, फोन में गड़ी नजरें। शीशे के उस पार बैंच पर बैठी ये लड़कियां किसी शोपीस की तरह लग रहीं थीं। आहट होते ही वो सतर्क हो जातीं। तिरछी नजर से आने वाले को पहचानने की कोशिश करतीं कि कहीं वो कोई जान-पहचान का तो नहीं है।

शीशे के इस तरफ नौजवान, अधेड़ और बुजुर्ग उन्हें नजर भरकर देखते और अपनी पसंद की लड़की चुनने के बाद फीस चुकाकर सीढ़ियां चढ़ते हुए ऊपर बने बिस्तर जितनी चौड़ाई वाले केबिन नुमा कमरे में चले जाते।

ग्राहक मुस्कुराते हुए लौटते और सर्विस देकर आई लड़की फिर शीशे के उस पार बेंच पर जा बैठती। रिसेप्शन पर बैठा मैनेजर जाते हुए कस्टमर से सिर झुकाकर मुस्कुराते हुए पूछता, ‘सर, वाज इट ए हैप्पी एंडिंग’। उधर से जवाब आता है, “यस, आई विल कम अगेन।’

मद्धम रोशनी में शीशे के उस पार सजी-धजी बैठी इन लड़कियों में कोई छात्रा है जो हॉयर एजुकेशन का सपना देखती है, कोई पत्नी है जो पूरे परिवार को पाल रही है, तो कोई अकेली मां है जिस पर बच्चों की भूख मिटाने की जिम्मेदारी है।

श्रीलंका के मौजूदा आर्थिक संकट ने कई ऐसी लड़कियों को सेक्स वर्क में धकेल दिया है जो पहले नौकरी कर रहीं थीं या उच्च शिक्षा हासिल करने के सपने संजो रही थीं।

बड़ी तादाद में नई लड़कियां प्रॉस्टिट्यूशन में शामिल
श्रीलंका में प्रॉस्टिट्यूशन कानूनन प्रतिबंधित है। राजधानी कोलंबो में सेक्स वर्क का कोई खास इलाका नहीं हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि यहां स्पा और मसाज सेंटर्स की आड़ में सेक्स वर्क भी हो रहा है और इसमें बड़ी तादाद में नई उम्र की लड़कियां शामिल हैं।

हमें ये भी पता चला कि पिछले कुछ महीनों में सेक्स वर्क में शामिल लड़कियों की तादाद बढ़ गई है। इनमें बहुत सी ऐसी हैं जो अपने खराब आर्थिक हालात की वजह से ये काम कर रही हैं।

हमें ये भी पता चला कि पहले सेक्स वर्क में अधिकतर पेशेवर वेश्याएं होती थीं, जो लंबे समय से इस काम में थीं, लेकिन अब अधिकतर नई लड़कियां हैं जो लगातार खराब हो रहे आर्थिक हालात की वजह से इस काम से जुड़ गई हैं।

मां नहीं हैं, पिता बीमार…
21 साल की इशारा बचपन से ही ब्राइट स्टूडेंट थीं। किसी भी युवा की तरह उनका सपना भी एक कामयाब प्रोफेशनल बनने का था, लेकिन अब वो स्पा सेंटर में सेक्स वर्क करने को मजबूर है। वो श्रीलंका के मौजूदा आर्थिक संकट की वजह से सेक्स वर्क में पहुंची है। इशारा बमुश्किल बात करने के लिए तैयार हुईं। उनकी मां नहीं हैं और पिता बीमार रहते हैं। भाई श्रीलंका की सेना में है और शादीशुदा है।

इशारा स्पा सेंटर में काम करने से पहले एक कंपनी में 25 हजार रुपए महीना (पहले करीब 12 हजार भारतीय रुपए, अब करीब 6 हजार भारतीय रुपए) की सैलरी पर नौकरी करतीं थीं, लेकिन कोरोना महामारी और उसके बाद पैदा हुए आर्थिक संकट की वजह से उनकी नौकरी छूट गई। बहुत खोजने पर भी जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो वो स्पा सेंटर में काम करने लगीं।

इशारा बताती हैं, “मेरा भाई आर्मी में है। वो अपने परिवार का ही खर्च नहीं चला पा रहा है। मेरी नौकरी चली गई थी और मेरा पैसा खत्म हो गया था। कहीं भी कोई काम नहीं मिल रहा था। फिर मैंने गूगल सर्च किया और कोलंबो में स्पा सेंटर में नौकरी कर ली।”

इशारा के परिवार में किसी को पता नहीं है कि वो एक स्पा सेंटर में सेक्स वर्क करती हैं। उन्होंने घर में बता रखा है कि वो पहले की ही तरह नौकरी कर रही हैं। इशारा कहती हैं, “यदि श्रीलंका में आर्थिक हालात खराब ना होते तो मैं कभी इस पेशे में नहीं आती। मेरे सामने बहुत मुश्किल हालात थे और मुझे समझौता करना पड़ा।”

इशारा एक मेडिकल नर्स बनना चाहती हैं और इसके लिए जरूरी प्रतियोगी परीक्षा उन्होंने पास कर ली है, लेकिन उनके पास दाखिले के लिए पैसे नहीं थे।

6 महीने से काम कर रही हूं, लाख रुपए महीना कमाई
वो कहती हैं, “मैं यहां 6 महीने से काम कर रही हूं और हर महीने एक लाख रुपए तक कमा लेती हूं। मुझे उम्मीद है कि जून तक मैं इतने पैसे बचा लूंगी कि नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकूं।”

इशारा का बॉयफ्रेंड भारत में रहता है। वो कहती हैं, “मैं उसे बहुत प्यार करती हूं और उसके साथ एक अच्छी जिंदगी का ख्वाब देखती हूं। मैं बहुत जल्द ये सब छोड़ दूंगी।”

जब मैंने उससे पूछा कि क्या बॉयफ्रेंड को उनके इस काम के बारे में जानकारी है तो एक लंबी चुप्पी और आंखों में आंसुओं के साथ उन्होंने जवाब दिया, “नहीं।”

इशारा कहती हैं, “मेरा भाई देश की सेना में हैं, लेकिन उसकी सैलरी बहुत ज्यादा नहीं है। बढ़ती महंगाई में वो अपना खर्च ही नहीं चला पा रहा है। मुझे इस बात का दुख है कि भाई के सेना में होते हुए भी मुझे सेक्स वर्क करना पड़ रहा है।”