(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली में भाई बहन के रिश्ते का अनूठा प्यार एक शादी समारोह में दिखाई दिया। एक बहन की ख्वाइश को पूरा करने के लिए भाई ने अपनी बहन की शादी को कुछ अलग ही यादगार बना दिया। जयमाल से पहले भाई ने बहन की मंडप पर बुलेट से एंट्री कराई तो सब देखकर दंग रह गए।
दरअसल यह आइडिया लड़की की भाभी ने अपने पति को दिया था। क्योंकि लड़की ने अपने भाई-भाभी के सामने शादी से पहले यह डिमांड रख रखी थी की उसकी उसकी एंट्री बहुत अलग होनी चाहिए। लोग उसे और उसके दूल्हे राजा को सालों तक याद रखें।
डीजे पर सांग…काला चश्मा
बरेली के सिकलापुर की रहने वाली नंदनी के भाई अजय कुमार ने अपनी बहन को बताया कि वह उसकी बुलेट से इंट्री कराएगा साथ में डीजे पर सांग चलेगा काला चश्मा। नंदनी ने यह बात स्वीकार कर ली। लेकिन पुलिस ने डीजे बजाने पर पाबन्दी लगा दी। फिर भी दोनों बहन भाइयों ने मंडप पर बुलेट से शानदार इंट्री की। दुल्हन ने अपना अलग लुक देने के काला चस्मा लगाया तो दुल्हन के भाई ने ब्लैक कुर्ता पहनकर अपने को अलग लुक देने की कोशिश की।
पहले दुल्हन के भाई का था यह प्लान दुल्हन के भाई अजय ने यह भी बताया कि वह सात भाई है। पांच जिसमें बॉडी बिल्डर है। एक सरकारी टीचर है तो वहीं एक ड्राइवर है। सभी भाइयों का पहले प्लान था कि उनकी बहन उनके हाथ पर अपना पैर रखकर दूल्हे तक पहुंचे, लेकिन कोरोना के चलते यह संभव नहीं हुआ क्योंकि उन्हें रात को ही दुल्हन की विदाई करनी थी।