करवाचौथ ला रहा है सुन्दरता में निखार

National

AryaTvNews: Soni Singh

हिन्दुओं का  पावन त्यौहार ,करवाचौथ इस बार 27 अक्टूबर  शनिवार को मनाया जाएगा, लेकिन महिलाए आस्था से हटकर, दूसरी तरफ करना चाहती हैं कुछ अनोखा।  जी हाँ हम बात कर रहे महिलाओं  की खूबसूरती की जो की वो सबसे सुन्दर दिखना चाहती  हैं और कुछ न कुछ अनोखे टिप्स को अपनाती रहती हैं

लेकिन खासकर महिलाओं के लिए इस करवाचौथ अगर आप दिखना चाहते है सबसे ज्यादा सुन्दर, तो कुछ बताये गये नुक्सों  को अपनाना पड़ेगा, आपको बता दें कि सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपको वो निखार नहीं मिलेगा जैसा आप चाहती हैं। हम आपके लिए वो 7 महत्वपूर्ण टिप्स लेकर आएं हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आएगा:

क्या करें करवाचौथ से पहले:

  1. वैसे तो हमेशा ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती हैलेकिन अगरआप करवाचौथ के दो-तीन दिन पहले से जमकर पानी पीयें तो आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहेगी। यह आपके शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों को निकाल कर आपकी त्वचा में चमक लाता है। इसके आलावा बेबी ऑयल, गुलाब जल और मिल्क मास्क से आप अपने चेहरे पर चमक लाकर बुधवार को करवाचौथ का जश्न मना सकती हैं।
  2. चेहरे को धोने और साफ करने के लिए शीतल गुलाब जलको नियमित अंतराल पर अपने चेहरे पर स्प्रे करें, इससे त्वचा पर जमी गंदगी हट जाएगी और आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
  3. चाय या कॉफी के रूप में कैफीन का सेवन इन दिनों नहीं करें।आमतौर पर महिलाएं सोचती हैं कि यह उन्हें दिनभर सक्रिय और ऊर्जावान रखने में मदद करता है। लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए अच्छा विकल्प नहीं है। यह शरीर में नमी को कम कर सकता है। ग्रीन टी आपकी त्वचा के लिए अच्छा होने के साथ ही पेट के लिए भी अच्छा है।
  4. चेहरे की बेबी ऑयल (बच्चों का तेल) से मालिश करें। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है। मालिश से ऊतकों और मांसपेशियों को आराम मिलता है।
  5. अपनी आंखों का खास ख्याल रखें। आंखें चेहरे की अभिव्यक्ति में विशेष योगदान देती हैं। इनमें नमी बरकरार रखें और पूरा आराम लेने की कोशिश करें। बढ़िया परिणाम के लिए सोने से पहले आंखों की क्रीम जरूर लगाएं।
  6. चेहरे पर फेशियल और अन्य सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग नहीं करें। नए उत्पाद आपकी त्वचा पर प्रतिकूल असर भी डाल सकते हैं, इसलिए विश्वसनीय व पहले से जांचा-परखा उत्पाद ही इस्तेमाल कीजिए।
  7. हनी (शहद) और मिल्क मास्क को लगाएं।दो छोटा चम्मच दूध, एक छोटा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर इसे 20 मिनट तक लगाएं रखने के बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धो लीजिए।