जिले के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी कहे जाने वाले भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के बेटे पर शुक्रवार की शाम दंगों ने हमला कर दिया और उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं हमलावरों ने उसके मुंह पर राइफल रखकर जान से मारने की धमकी दी और उसे अपनी फॉर्च्यूनर कार में लादकर अगवा करने का प्रयास किया।
जानकारी मिलने पर जब पीडित के चाचा ने हमलावरों का पीछा किया तो वह उसे रास्ते में फेंककर फरार हो गए। मामले में पीडित की तरफ से देहात कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। शनिवार को जब जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसपी व आईजी से मिलकर घटना से अवगत कराया तब जाकर एसपी ने एफआईआर दर्ज कराने का भरोसा दिलाया।
भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के बेटे चंदन मिश्रा ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वह अपने गांव नरायनपुर वली में विद्युतीकरण कार्य की देखरेख करने गए थे। वह अपनी गाड़ी से कार्यस्थल पर पहुंचकर मजदूरों को पैसा देने के लिए जैसे ही उतरे वैसे ही सुशील कुमार शुक्ला, अरुण कुमार शुक्ल, जितेंद्र कुमार पांडेय,दीपक कुमार पाण्डेय व अमित मिश्रा समेत करीब 20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया और पीछे से पकड़ कर गिरा दिया।
नीचे गिरने पर सुशील कुमार शुक्ला ने चंदन मिश्रा के हाथ से रूपया छीन लिया और यह कहते हुए मारने लगे कि यह मेरा गांव है। बिना मेरी इजाजत के यहां पर काम करना तो क्या कोई घुस भी नहीं सकता है। एक अन्य हमलावर ने उनके मुंह में राइफल डाल दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि हमलावरों ने उनके गाड़ी की तलाशी ली और उसमें रखे सारे कागजात फाड़ डाले तथा डिग्गी में रखे 50000 रुपया भी निकाल लिए।
हमलावरों ने चंदन मिश्रा को अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठाकर घाघरा नदी की ओर ले जाने का प्रयास किया। रास्ते में उन्होंने बातचीत में कहा कि इसे घाघरा में फेंक देंगे, किसी को पता भी नहीं चलेगा। चंदन का मुंह तौलिए से ढक दिया गया। लेकिन जैनी पकड़िया चौराहा के पास उनके चाचा राधेश्याम मिश्रा की नजर पड़ गई। पीछा करने पर दबंगों ने चंदन को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
चंदन किसी तरह बचकर घर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि देहात कोतवाली पुलिस टालमटोल कर रही है। भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने शनिवार को बेटे संग एसपी से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।