(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में आठ माह बाद कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है. गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए उनका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजेगा. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, करीब 8 महीने बाद कोविड का केस मिला है.
शास्त्रीनगर से बीजेपी पार्षद अमित त्यागी को खांसी और सर्दी की हल्की शिकायत थी. बीते दिनों आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था. 20 दिसंबर को जब नतीजा आया तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
अमित त्यागी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, ‘अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है.’
खंगाली जा रही ट्रैवल हिस्ट्री
बीजेपी पार्षद अमित त्यागी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. गाजियाबाद में कोरोना का केस मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक उनके परिवार के सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी.
अब तक देशभर में कोविड-19 के उप स्वरूप जेएन.1 के 21 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा गोवा में 19 केस सामने आए हैं. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि राज्यों को परीक्षण बढ़ाने और मॉनीटरिंग सिस्टम को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई डिजिटल बैठक में भाग लेने के बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कोविड-19 का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. हल्के लक्षण होने के कारण सभी को घर में आइसोलेट रखा गया है.