ब्राजील में कोरोना का कहर, एक दिन में 39,924 कोरोना संक्रमित

# ## International

आर्य टीवी डेस्क। ब्राजील में कोरोना ने पिछले 24 घंटों में जमकर आफत मचाई हे। कोरोना वायरस“कोविड-19′ से 1233 मौतें हुई हैं। अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75,366 हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इस दौरान 39,924 कोरोना संक्रमित सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,966,748 हो गई है। ब्राजील कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में कोरोना के 34 लाख से अधिक संक्रमित मामले सामने आये हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 29,429 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9,36,181 हो गई। इसमें 3,19,840 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 582 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,309 हो गई है। अब तक 5,92,032 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।

भारत में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कई पाबंदियां लगा दी हैं। खासकर शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में दुकानें माल आॅफिस आदि में ताला रहेगा।