लखनऊ| (www.arya-tv.com) राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गॉव में बिजली ठीक कराने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गयी जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट कर दी जिसमें बुरी तरह घायल हितेश उर्फ ऋतिक पाण्डेय की मौत हो गयी। वही दो अन्य लोग बुरी तरह घायल है जिनका ईलाज चल रहा है।
मूल रूप से बंथरा गॉव निवासी इन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार उनके गॉव में पिछले दो दिन से विद्युत नहीं आ रही थी जिसको लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत सही करने उनके गॉव में आये हुए थे। इसी दौरान रात में कुछ घरो में विद्युत सप्लाई आ रही थी उन लोगो ने विद्युत कर्मियों से कहा कि ज्यादा ठीक न करो नहीं तो हमारे यहॉ भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जायेगी जिस पर वहॉ मौजूद ऋतिक ने कहा कि हम लोगो के भी लाईट नहीं आ रही है.
विद्युत कर्मचारियों को अपना काम करने दो इसको लेकर कहा सुनी होने के बाद ऋतिक अपने घर चला आया इतने में पीछे से गॉव के ही अवनीश, हिमांशू सिंह,प्रियांशू, प्रत्यूश व शनि सिंह 8-10 लोगो के साथ हाथों मे लाठी डण्डा तथ अवैध असलहा लेकर मेरे घर में घुस कर मेरे नौकर मैकू रावत तथा मेरे पुत्र अभिषेक पाण्डेय व ऋतिक पाण्डेय को लाठी डण्डो से बुरी तरह मारा पीटा जिससे तीनो की हालत बिगड गयी। जिसमें ऋतिक पाण्डेय की लोकबन्धु अस्पताल में मौत हो गयी। अन्य दोनो घायलो का इलाज कराया जा रहा है।
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
वही लोकबन्धु हास्पिटल में सुबह करीब 10 बजे मृतक के परिवारीजन व गॉव के लोग पहुँचे अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से नाराज होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करने लगे।कृष्णानगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।