(www.arya-tv.com) डायरेक्टर अयान मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर आखिरकार लंबे इंतजार को बाद रिलीज हो ही गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू चलाने को तैयार है। ट्रेलर रिलीज के पहले ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर अच्छा खासा बज देखने के मिला।
वहीं अब अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म के ट्रेलर में शिवा बने रणबीर कपूर का जबरदस्त और अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। यहां देखें ट्रेलर…रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर आपके रोंगटें खड़े कर दगा। ट्रेलर की शुरूआत ही महानायक अमिताभ बच्चन के दमदार और गरजती हुई आवाज के साथ होती है। ट्रेलर में शुरूआत में जिस तरह से आग और अस्त्रों-शस्त्रों के विजुअल दिखाए गए हैं वो किसी को भी पलके न झपकानें पर मजबूर कर सकता है।
वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘अग्नी, जल, वायु, प्राचीन काल से हमारे बीच कुछ ऐसी शक्तियां हैं जो अस्त्रों में भरी हुई हैं। ये कहानी है इन सारे अस्त्रों के देवता की ‘ब्रह्मास्त्र’। और एक ऐसे नवजवान की जो इस बात से अंजान है कि वो ‘ब्रह्मास्त्र’ के किस्मत का सिकंदर है ‘शिवा’।’ इसी के बाद ही वीडियो में आलिया भट्ट की एंट्री दिखाते हैं। इसके बाद फिल्म में अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय निगेटिव रोल में दिखते हैं। रिलीज होते ही ये धमाकेदार ट्रेलर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। महज कुछ ही मिनट में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस सुपरनैचुरल साई-फाई फिल्म में रणबीर कपूर सुपर पावर शिवा के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, तो आलिया भट्ट ईशा की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म 09 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।