(www.arya-tv.com) रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में रणबीर कपूर ने प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि यह फिल्म पिछले कुछ सालों से उनकी लाइफ का एक इम्पोर्टेंट हिस्सा रही है। रणबीर ने कहा कि ‘ब्रह्मास्त्र’ अब उनके डीएनए का हिस्सा बन चुकी है। साथ ही रणबीर ने ‘शमशेरा’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बारे में भी बात की है।
‘ब्रह्मास्त्र’ हमारी लाइफ का एक हिस्सा है
रणबीर ने कहा, “अब ‘ब्रह्मास्त्र’ हमारे डीएनए का हिस्सा बन चुकी है। पांच साल की इस जर्नी में मैं अयान और आलिया क्लोज फ्रेंड्स बन चुके हैं। हमारी लाइफ के हर खास मौके बर्थडे, दिवाली, क्रिसमस यहां तक की हमारी शादी पर भी हम लोग सिर्फ ‘ब्रह्मास्त्र’ के बारे में ही बात कर रहे थे।” ‘ब्रह्मास्त्र’ के सीक्वल के बारे में जब रणबीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “बहुत सी चीजें ऐसी हैं जो अयान ने हमसे भी छिपाई हैं। अयान को लगता है कि हम लाउड माउथ हैं और हम जाकर सबको, सब कुछ बता देंगे।”
‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर बोले रणबीर
इवेंट के दौरान रणबीर से ‘शमशेरा’ फिल्म के फेल होने के बारे में पूछा गया। इस पर रणबीर ने कहा, “अगर शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, तो इसका मतलब है कि लोगों को ये पसंद नहीं आई। इसके साथ ही उन्हें लग रहा होगा कि इसका कंटेंट अच्छा नहीं है।”
महाकाल दर्शन न करने देने पर अयान का रिएक्शन
फिल्म रिलीज के पहले रणबीर और आलिया महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे। हालांकि, रणबीर और आलिया महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए, क्योंकि उनके खिलाफ प्रोटेस्ट चल रहा था। इस घटना के बारे में बात करते हुए अयान ने कहा, “मध्य प्रदेश में मुझे सच में बहुत खराब लगा कि आलिया और रणबीर मेरे साथ दर्शन करने महाकालेश्वर मंदिर नहीं पहुंच पाए। मोशन पोस्टर रिलीज के पहले मैंने मन्नत मांगी थी कि मैं फिल्म रिलीज के पहले उज्जैन जरूर जाउंगा। वो दोनों भी मेरे साथ आने के लिए बहुत एक्साइटेड थे।”
रणबीर-आलिया नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन
अयान ने आगे कहा, “जब हम वहां पहुंचे तब हमें प्रोटेस्ट के बारे में पता चला, तो मैंने कहा कि मुझे अकेले जाने दो। मैं फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने गया था और वो सबके लिए था। मैं आलिया को ऐसी हालत में वहां नहीं ले जाना चाहता था, लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे लगा कि वो दोनों भी दर्शन कर सकते थे। मुझे बहुत खराब लगा कि मेरी वजह से वो दोनों दर्शन नहीं कर पाए।”