कानपुर (www.arya-tv.com) बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के अलौलापुर गांव में साेमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब प्रेमी-प्रेमिका के शव एक रस्सी से फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस की जांच में अभी तक वजह सामने नहीं आई है, दोनों के घर वाले भी चुप्पी साधे हैं। ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अलौलापुर खंड औरंगपुर सांभी गांव निवासी ज्ञान सिंह कमल का 22 वर्षीय पुत्र विकास खेती करने के साथ ट्रैक्टर भी चलाता था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि विकास का दो वर्ष से 20 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने एक बाग में आम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी से फांसी के फंदे पर प्रेमी-प्रेमिका के शव लटके देखा तो सनसनी फैल गई। युवक व युवती के स्वजन और पुलिस आ गई। बिल्हौर इंस्पेक्टर ने स्वजनों से पूछताछ की लेकिन सभी चुप्पी साधे रहे।
पुलिस की पूछताछ में स्वजन ने परिवार में किसी भी तरह का विवाद ना होने की बात कही और खुदकुशी की वजह की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और चोरी छुपे मिलते थे। उनके परिवार को इसकी जानकारी थी और स्वजन युवती की शादी के लिए लड़के की तलाश भी कर रहे थे। इंस्पेक्टर प्रयाग नारायण बाजपेई ने बताया कि युवक व युवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
