(www.arya-tv.com) उत्तराखंड के अल्मोड़ा के प्रदीप मेहरा का नोएडा की सड़कों पर देर रात दौड़ लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ, तो हर किसी ने प्रदीप के जज्बे को सलाम किया. फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने इस वीडियो को बनाया और शेयर किया था. अब ऐसा ही एक वीडियो देहरादून का वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का राजपुर रोड से घर दौड़ते हुए जा रहा है. देहरादून के कोतवाल राजेश साह ने यह वीडियो बनाया और शेयर किया है. उन्होंने वीडियो बनाते हुए युवक से बात की तो सारी कहानी सामने आ गई. यह वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक देहरादून की सड़कों पर रात करीब 1:30 बजे दौड़ लगाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में युवक से जब पूछा गया, तो वह कहता है कि वह फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की तैयारी कर रहा है और रोजाना इस तरह 8 से 9 किलोमीटर दौड़ लगाता है.
देहरादून में प्राइवेट नौकरी करने वाला युवक फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा है. फिजिकल के लिए युवक अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद राजपुर से घर तक दौड़कर पहुंचता है, जिससे उसकी दौड़ की प्रैक्टिस हो सके. कोतवाल राजेश साह ने उसका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया. हालांकि अभी तक उस लड़के नाम और पता नहीं चल पाया है, क्योंकि युवक की दौड़ में बाधा न पड़े, इसलिए कोतवाल ने उससे ज्यादा बातचीत नहीं की. यह वीडियो 29 सेकंड का है.
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
कोतवाल राजेश साह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. कल रात गश्त के दौरान करीब 1:30 बजे एक लड़का राजपुर रोड पर घंटाघर की तरफ दौड़ता हुआ दिखा, तो उत्सुकतावश मैंने उससे देर रात ठंड में दौड़ने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह राजपुर में कहीं काम करता है. और रात को छुट्टी के बाद वापस अपने कमरे को जा रहा है. वह फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कर रहा है. ड्यूटी के बाद वह फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के फिजिकल के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा है. यह बालक उन लोगों के लिए एक सीख है, जो कहते हैं कि इस भागम-भाग की जिंदगी में उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ करने का समय नहीं मिलता. लड़के से ज्यादा बात नहीं कर पाया क्योंकि मेरे ज्यादा बातचीत करने से उसे उसकी प्रैक्टिस में व्यवधान हो रहा था. ईश्वर इस बालक को सफलता दे, यही कामना है.’