इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित केएसई कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शिनवार से रिंग में मुक्केबाजों के भारीभरकम पंच की ध्वनि गूंजेंगी। पंजीकरण शुक्रवार को दिगम्बर जैन मंदिर अयोध्या के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ। देशभर के 13 राज्यों के 120 मुक्केबाजों ने अपना पंजीकरण कराया।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, लक्षद्वीप, असम, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी मुक्केबाजों का वजन कराया गया। इसके बाद लीग मैचों के लिए कम्प्यूटरीकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से ड्रा निकाला गया, जिसमें विभिन्न भार वर्गों के मुकाबलों की सूची तय की गई।
एक बजे शुरू होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का शुभारंभ आठ नवंबर को दोपहर एक बजे से सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में होगा। पंजीकरण पूर्ण होने के बाद आयोजन समिति, टीम कोच, मैनेजर और खिलाड़ियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें प्रतियोगिता की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर : विशाल
भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में इस स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होना खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। अयोध्या की खेल संस्कृति और अनुशासन देशभर में मिसाल बनेगा। राष्ट्रीय सचिव राकेश ठकरान ने कहा कि केएसई कप का उद्देश्य देशभर के युवा मुक्केबाजों को एक साझा मंच प्रदान करना है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें।
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना सरकार की प्राथमिकता : वेदप्रकाश
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या अब केवल धार्मिक नगरी नहीं रही, बल्कि खेलों की भूमि के रूप में भी पहचान बना रही है। मुक्केबाजी जैसी प्रतियोगिताएं युवाओं में ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम का संचार करती हैं। राज्य सरकार की प्राथमिकता खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है और अयोध्या में खेल सुविधाओं का विस्तार इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में यूपी बॉक्सिंग संघ के महासचिव उपेन्द्र पाण्डेय सहित संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
