(www.arya-tv.com)कोरोनाकाल के लंबे इंतजार के बाद अब फिर एक बार सिनेमाघरों में बड़ी फिल्में रिलीज होना शुरू हो गई हैं। कई बड़े फिल्ममेकर्स ने फिल्मों की रिलीज डेट जारी कर दी हैं, हालांकि जल्द रिलीज करने की होड़ में कई फिल्में आपस में टकरा रही हैं। हाल ही में लाल सिंह चड्ढा की नई रिलीज डेट सामने आई है जो 14 अप्रैल को यश की फिल्म केजीएफ 2 के साथ ही रिलीज हो रही है।
आरआरआर- राधे श्याम
साल की शुरुआत एसएस राजामौली की पैन इंडिया फिल्म आरआरआर से हो रही है जिसमें आलिया भट्ट, राम चरण, एनटीआर अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म 7 जनवरी को रिलीज हो रही है जिसके अगल हफ्ते 14 जनवरी को प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे-श्याम रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्में बड़े बजट में तैयार की गई हैं जिनकी रिलीज में महज 7 दिनों का अंतर है। इससे दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है।