(www.arya-tv.com)अभी ज्यादातर चीजें डिजिटल हो गई हैं। मोबाइल, कम्प्यूटर और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट की मांग बढ़ रही है। जिससे इनमें इस्तेमाले होने वाले डिस्प्ले पैनल की मांग बढ़ी है। इसलिए दक्षिण कोरिया डिस्प्ले पैनल बनाने वाली सैमसंग और LG कंपनी ने लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (LCD) के उत्पादन को बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि इस पैनल के लगातार मांग के कारण इसकी कीमत में उछाल आ रहा है।
चीनी ब्रांड के बाजार में आने से बढ़ा कंपटीशन
सैमसंग डिस्प्ले के सीईओ चोई जू-सन ने उत्पादन को देखा है और कर्मचारियों को बताया कि कंपनी अगले साल के अंत तक बड़े पैमाने में एलसीडी पैनल के उत्पादन को बढ़ाएगी । योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का चीनी ब्रांडों के साथ कंपटीशन बढ़ा है। जिसके कारण कंपनी पिछले साल LCD कारोबार को बंद कर दिया था और अगली पीढ़ी के क्वांटम-डॉट (QD) डिस्प्ले बनाने कr काम कर रही है।
जून 2015 के बाद LCD पैनल की कीमत बढ़ी
LG डिस्प्ले दक्षिण कोरिया की कंपनी है जो समय सीमा से पहले ही ज्यादा LCD टीवी पैनल बना रहा है। ये कंपनी पिछले साल के आखिर तक घरेलू LCD प्रोडक्शन को बंद करके OLED डिस्प्ले के प्रोडक्शन को बढ़ाने के काम में लगी हुई हैं। मार्केट की जानकारी रखने वाले विट्सव्यू के अनुसार मई की पहली छमाही में औसत LCD पैनल की कीमत बढ़ गई है। जो जून 2015 के बाद से सबसे ज्यादा है।
LCD पैनल की कीमतों में बढ़ोतरी से मुनाफा कम होगा
चोई का कहना है कि हमारे लंबे समय तक LCD बनाने की वजह टीवी बनाने वाले सहयोगी कंपनियां थी। जो बार बार LCD बनाने अनुरोध करती थी। सैमसंग और LG दुनिया के दो सबसे बड़ी टीवी बनाने वाली कंपनी हैं। उनका कहना है कि LCD पैनल की कीमतों में बढ़ोतरी से मुनाफा कम हो सकता है साथ ही सेमीकंडक्टर की कमी भी समस्या बन सकती है।