Royal Enfield Classic 500 Pegasus Edition की बुकिंग आज 2 बजे से शुरू होगी

Business

(Arya-Tvwebdesk) Repoter- Vivek  sahu

Royal Enfield Classic 500 Pegasus Edition की बुकिंग आज से शुरू होगी। दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 2.40 लाख रुपये है। इस लिमिटेड एडिशन की ऑनलाइन बुकिंग होगी और भारत में इसकी सिर्फ 250 यूनिट्स बेची जाएंगी। कंपनी की वेबसाइट पर इसके लिए आज दोपहर 2 बजे से बुकिंग शुरू होगी।

क्लासिक 500 पेगासस की बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एक यूनिक कोड जनरेट होगा, जो बाइक परचेज करने के टाइम पर लॉग इन के लिए चाहिए होगा। इस बाइक को सिर्फ ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी के स्टोर या किसी आउटलेट्स पर इसकी बुकिंग नहीं होगी।

यह लिमिटेड एडिशन वर्ल्ड वॉर 2 में ब्रिटिश आर्मी द्वारा इस्तेमाल किए गए फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से इंस्पायर है। दुनियाभर में इसकी एक हजार यूनिट्स बेची जाएंगी। इसमें सर्विस ब्राउन पेंट स्कीम दी गई है। साथ ही दुनियाभर में बिकने वाली सभी बाइक के फ्यूल टैंक पर यूनिक सीरियल नंबर लिखा होगा। इसके अलावा फ्यूल टैंक पर पैराशूट रेजीमेंट को रिप्रजेंट करता हुआ पेगासस निशान और रॉयल एनफील्ड बैजेज लगे होंगे।

इस बाइक में ब्राउन हैंडलबार ग्रिप्स, लैदर स्ट्रैप के साथ एयर फिल्टर ब्रास बकल्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही क्रोम बिट्स में हैडलाइट बेजल, किकस्टार्ट लिवर, रिम्स, एग्जॉस्ट और फुट पेग्स को ब्लैक कलर दिया गया है। इसके अलावा पेगासस एडिशन में मिलिट्री-स्टाइल वाले कैनवस पैनियर्स भी शामिल किया गया है।

रॉयल एनफील्ड पेगासस एडिशन में मॉडर्न और स्टैंडर्ड क्लासिक 500 वाला समान इंजन दिया गया है। इसमें 499cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 5250 rpm पर 27.2 bhp की पावर और 4000 rpm पर 41.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में सस्पेंशन के तौर पर टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। डिस्क ब्रेक को समान रखा गया है। बाइक का वजन 194 किलोग्राम है।