(www.arya-tv.com) केरल में एक हथिनी के साथ हैवानियत की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. गर्भवती मादा हाथी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया. पटाखे उसके मुंह में फट गए और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे देश का गुस्सा फूट पड़ा है. बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है.
अक्षय कुमार, कपिल शर्मा और अनुष्का शर्मा के अलावा कई सितारों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. अक्षय कुमार ने लिखा,’ हो सकता है कि जानवर कम जंगली हों और इंसान कम इंसान. हाथिनी के साथ ऐसा क्यों हुआ, दिल दहला देने वाला, अमानवीय और अस्वीकार्य है! दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’