(www.arya-tv.com) साल 2023 बॉलीवुड के नाम रहा. इस साल एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई. इनमें से कई फिल्मों ने करोड़ों का बिजनेस किया, तो कई महंगे बजाय के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. 2023 में बॉलीवुड और साउथ की मिलाकार सैंकड़ों फिल्में रिलीज हुईं. कई बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव भी देखने को मिला. कई फिल्म, तो ऐसी चली कि महीने भर बाद भी किसी को बॉक्स ऑफिस पर टिकने नहीं दिया. सनी देओल की ‘गदर 2’, शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ ने तो महीने भर से ऊपर बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी और रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
यहां हम आपको 21 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इनमें वो फिल्में भी शामिल हैं, जिन्होंने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन भी किया. इस साल सबसे पहले रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ रही.
अजीत कुमार की ‘थुनिवु’ थी 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिर ‘पठान’
‘पठान’ एक महीने से ज्यादा वक्त तक बॉक्स ऑफिस पर बनी रही. इससे पहले 11 जनवरी को आई अजीत कुमार की 200 करोड़ रुपए के बजट वाली फिल्म ‘थुनिवु'(Thunivu) ने बजट से ज्यादा का कलेक्शन किया. में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज हुई, जिसने 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
2023 में चर्चा में अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’
सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ और प्रभास की ‘आदिपुरुष’ भी उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई लेकिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ 30 करोड़ के बजट में बनी और 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया.इनके अलावा, ‘ओएमजी 2’, ‘जवान’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘फुकरे 3’, ‘टाइगर 3’, ‘एनिमल’, ‘डंकी’, ‘वॉल्टर वीरैया’, ‘सलार’, ‘वारिसु’, पीएस-2, ‘जेलर’ और ‘लियो’ ऐसी फिल्में रहीं, जिन्होंने अपने बजट से ज्यादा की कमाई की. इस साल शाहरुख की तीनः पठान, जवान और डंकी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. जबकि रणबीर कपूर की दो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ हिट और ‘एनिमल’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई.