कटरीना की बहन इसाबेल ने क्रेजी फैमिली में किया विक्की का स्वागत

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कटरीना की बहन इसाबेल कैफ ने बहन की शादी के दूसरे एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। कपल की फोटो के साथ इसाबेल ने लिखा- “कल में मुझे एक भाई मिला। हमारी क्रेजी फैमिली में आपका स्वागत है। दुनिया में हमसे ज्यादा भाग्यशाली कोई नहीं हो सकता। आप दोनों को हमेशा बहुत सारी शुभकामनाएं और प्यार मिले।” गौरतलब है कि शादी के दूसरे दिन ही विक्की कटरीना के अलावा उनकी फैमिली भी मुंबई लौट रही है। इसाबेल और कैट की मां सुजैन को एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया है।