(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अयान मुखर्जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के सीक्वल में दिखाई दे सकते हैं। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक से ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में काम करने की खबरों के बारे में पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे सबको कन्फर्म हो गया कि वो ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में नजर आएंगे।
ऋतिक ने बातों ही बातों में दिया हिंट
पीटीआई से बातचीत के दौरान ऋतिक से ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ-साथ नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में उनको कास्ट किए जाने को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर रिएक्ट करते हुए ऋतिक ने कहा, ‘क्या हो रहा है? कुछ नहीं हो रहा। मेरी अगली फिल्म ‘फाइटर’ है। इसके बाद इन सभी प्रोजेक्ट्स से जुड़ने की संभावना है, जिनके बारे में आप बात कर रहे हो। फिंगर्स क्रॉस्ड।’ आपको बता दें ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा पार्ट देव पर बनने वाला है।
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में नहीं नजर आए थे ऋतिक
‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि ऋतिक इस फिल्म के दूसरे पार्ट में देव की भूमिका निभाएंगे। हालांकि उन्हें फिल्म के पहले पार्ट में नहीं देखा गया है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए ऋतिक के अलावा रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन के नाम का भी फैंस अनुमान लगा रहे थे।
अब ऋतिक ने कुछ कन्फर्म तो नहीं किया, लेकिन उनके इस बयान से फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद वो ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में नजर आएंगे।
‘ब्रह्मास्त्र’ हुई 400 करोड़ के क्लब में शामिल
‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को भारत की 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3,894 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अब तक 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से सिनेमाघरों में वापस जान आ गई है। ये फिल्म ऑडियंस को थिएटर लाने में कामयाब रही, जो कि हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्में नहीं कर पाई थीं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी भी लीड रोल में हैं।
‘फाइटर’ में दीपिका-ऋतिक पहली बार साथ आएंगे नजर
ऋतिक रोशन की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘फाइटर’ के जरिए ऋतिक पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा अनिल कपूर भी इसमें अहम भूमिका में दिखेंगे। ‘फाइटर’ के साथ-साथ ऋतिक ‘विक्रम वेधा’ में नजर आएंगे, जो 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है।