यमुना नदी में उतराता मिला का शव, आठ फरवरी से लापता था युवक

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज (www.arya-tv.com) नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल स्थित शुलटंकेस्वर मंदिर के सामने यमुना नदी में एक युवक की लाश उतराती पाई गई। मल्लाहों की सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी के बाहर निकाला। शव की तलाशी में दौरान नैनी पुलिस को जेब से एक पर्ची मिली जिसके आधार पर मृतक की पहचान मोहम्मद बैस निवासी दरियाबाद थाना अतरसुइया के रूप में हुई।

बता दें की 08 फरवरी को दरियाब थाना अतरसुइया निवासी मोहम्मद वैश पुत्र मोहम्मद अफरोज अपने चाचा को खाना पहुचाने के लिए उक्त थानांतर्गत एक गेस्टहाउस में खाना पहुंचाने गया था। उसके बाद से वैश लापता था। रात में परिजनों को उसकी मोटरसाइकिल नैनी के नए यमुनापुल पर मिली थी, जिसे नैनी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था।

रविवार को शुलटंकेश्वर मंदिर के सामने यमुना नदी में एक लाश पाई  गई। लाश को पानी से बाहर निकलने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेब से एक पर्ची बरामद हुई। जिसमें मोहम्मद वैश निवासी दरियाद लिखा था। नैनी पुलिस ने पर्ची में दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया और उसके परिजनों को मौके पर बुलाया, जहां परिजनों ने मृतक की प