(www.arya-tv.com) बोट की शानदार स्मार्टवॉच बोट वॉच मरकरी (Boat Watch Mercury) भारत में लॉन्च हो गई है। इस वॉच की खासियत है कि यूजर्स इसके जरिए बॉडी टेंपरेचर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं स्मार्टवॉच में फिटनेस एक्टिविटी को ध्यान में रखकर स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।
बोट वॉच मरकरी में 1.54 इंच का चौकोर डायल है। इसमें हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक करने के साथ रियल-टाइम टेंपरेचर मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को वॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग और योगा जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ फिटनेस प्रोग्रेस शेयर कर पाएंगे।