Board Results 2023: छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य प्रदेश तक, कब जारी होंगे इन राज्यों के बोर्ड परीक्षा के नतीजे? जानिए

# ## Education

(www.arya-tv.com) आजकल बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने का दौर चल रहा है. जहां कई बोर्ड जैसे बिहार और यूपी का रिजल्ट आ चुका है, वहीं कई बोर्ड के नतीजे आना अभी बाकी है. यूपी बोर्ड ने रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए इस बार बहुत जल्दी रिजल्ट जारी किया. आंध्र प्रदेश और गोवा बोर्ड के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. जानते हैं किस राज्य के नतीजे कब तक आ सकते हैं और इस बारे में ताजा अपडेट क्या है.

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023

मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जल्दी जारी किए जा सकते हैं. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और अब आगे कि प्रक्रिया चल रही है. इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड नतीजे 15 से 20 मई 2023 के बीच में जारी किए जा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड नतीजे 2023

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. जारी होने के बाद नतीजे cgbse.nic.in और cg.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे. इस बारे में बोर्ड ने कोई आधिकारिक सूचना प्रकाशित नहीं की है पर ऐसा अनुमान है कि रिजल्ट 15 मई के आसपास जारी किया जा सकता है.

पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2023

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस साल की पीएसईबी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित करायी थी. नतीजे प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज किए जाएंगे जिसके बाद इन्हें pseb.ac.in पर चेक किया जा सकेगा. रिजल्ट आने के पहले इसकी तारीख की घोषणा की जाएगी. पंजाब बोर्ड पांचवीं और आठवीं के नतीजे आ चुके हैं. ऐसा अंदाजा है कि इस महीने के आखिरी तक दसवीं और अगले महीने की शुरुआत में बारहवीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.