मेरठ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी- डंडे और धारधार हथियार खूब चले। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर आकर बवालियों को हिरासत में ले लिया। इस बवाल में अभी तक छह लोग घायल हो गए है। सभी का इलाज अस्‍पताल में कराया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष की ओर से धारदार हथियार चलने से 6 लोग घायल हो गए। रिठानी गांव में महेश कुमार और जीवन पुरी के रविंद्र कुमार का पिछले काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष जमीन में फ्रंट पर अपना कब्जा चाहते थे। इसी को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए।

करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि अभी तक घायलों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर दोनों तरफ से मुकदमा कायम करा दिया जाएगा। फिलहाल घायलों को उपचार दिलाया जा रहा है।

समाधान दिवस पर दोनों पक्षों ने लगाई थी गुहार

समाधान दिवस के दौरान मेरठ में दोनों पक्षों ने तहरीर देकर जमीन विवाद को सुलाझाने की गुहार लगाई थी। लेकिन इसका कोई रास्‍ता नहीं निकाला गया। मंगलवार को इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में कहासुनी पर उतर आए और फिर मामूली झगडा बवाल में बदल गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।