दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए ब्लास्ट में DRDO साइंटिस्ट गिरफ्तार

# ## National

(www.arya-tv.com)  दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामले में DRDO के सीनियर साइंटिस्ट भरत भूषण कटारिया को गिरफ्तार किया है। यह ब्लास्ट 9 दिसंबर को हुआ था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साइंटिस्ट के पास से विस्फोटक बनाने का सामान भी मिला है। साइंटिस्ट ने अपने पड़ोस में रहने वाले वकील को निशाना बनाने के लिए ब्लास्ट किया। वकील के साथ उसका पुराना विवाद था। विस्फोटक तैयार करने के लिए अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था।

 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की  जांच की गई

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि ब्लास्ट की जांच कर रही स्पेशल सेल टीम ने उस दिन रोहिणी कोर्ट में आए 1,000 वाहनों की जांच की। इस दौरान 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। जांच टीम ने उस दिन हुई सुनवाई और अदालत में मौजूद लोगों की भी जांच की थी।