(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव के दूसरे राउंड में भी बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकल रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक शुरुआती दो घंटे में पश्चिम बंगाल में 13.14 फीसदी मतदान हुआ है।
वहीं असम में अब 9 बजे तक 10.51% वोटिंग हुई है। इससे साफ है कि दिन के अंत तक पश्चिम बंगाल में मतदान का प्रतिशत एक नया रिकॉर्ड भी बना सकता है। पश्चिम बंगाल में हमेशा से देश भर से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत रहने का इतिहास रहा है।
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की 30 सीटों पर 19 महिलाओं सहित 171 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, असम में दूसरे चरण की 39 सीटों पर 26 महिलाओं सहित 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बंगाल में जहां टीएमसी की सीधी लड़ाई भाजपा से है, तो असम में भाजपा को अपनी सरकार को बचाए रखने की चुनौती है।
सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बंगाल में इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।
बंगाल में देबरा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ के पास हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने देबरा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में लिया है। बता दें कि बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है।
पश्चिम बंगाल: केशपुर में बूथ नंबर 173 पर मौजूद भाजपा के पोलिंग एजेंट को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पीटा। इस हमले में घायल पोलिंग एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। भाजपा नेता तन्मय घोष के कार को भी तोड़ा दिया गया है।