(www.arya-tv.com) बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी ही है, बीजेपी ने पांच का जादू दिखाने वाली है, बीजेपी ने बंगाल चुनाव के राज्य में अपने संगठन को पांच जोन में बांटा और पांच बड़े नेताओं को इसका इंचार्ज बना दिया है।
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारियों का ये एक और कदम है जिसके जरिए पार्टी राज्य में अपनी स्थिति की समीक्षा करेगी और जरूरत पड़ने पर और भी बड़े फैसले ले सकती है।
इसके तहत सुनील देवधर हावड़ा हुगली मिदनापुर जोन को देखेंगे, विनोद तावडे नाबादीप में चुनाव की तैयारी करेंगे, विनोद सोनकर बर्दमान और हरीश द्विवेदी को नार्थ बंगाल का जिम्मा दिया गया है।
ये चारों बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव हैं। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को कोलकाता जोन का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. ये पांचों लोग नवंबर आखिर तक चुनाव तैयारियों पर रिपोर्ट तैयार कर अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। इस राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं. वर्तमान में यहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। पिछले चुनाव में ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।
जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी। यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ उत्तर बंगाल के एक महीने के दौरे पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में पुलिस और नौकरशाही का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने इस विषय में एक पत्र भी लिखा था।
