उत्तर प्रदेश के अमेठी में कल (सोमवार) को तीसरे चरण के लिए होने वाले पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ी कार्यवाही हुई है। चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध बगावत कर रहे 11 पार्टी नेताओं को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पार्टी की इस कार्यवाही के बाद बगावत की संभावना और बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, अमेठी भाजपा के महामंत्री सुधांशु शुक्ल ने रविवार को एक पत्र जारी किया है। पत्र में उन्होंने पार्टी से बगावत कर पंचायत चुनाव लड़ने वाले 9 पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले दो पदाधिकारियों को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस तरह पूर्व ब्लॉक प्रमुख घनश्याम चौरसिया व बीजेपी के कद्दावर नेता सदाशिव पांडेय समेत 11 पदाधिकारियों को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है।
गौरतलब है कि कल जिले में 8620 ग्राम पंचायत सदस्य, 682 प्रधान ग्राम पंचायत, 877 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 36 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। मतदान के लिए 942 मतदान केंद्र तथा 2430 बूथ बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 1543647 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 13 जोनल, 98 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में तैनात किए गए हैं।