भाजपा ने पारा क्षेत्र में ‘जीएसटी बचत उत्सव अभियान’चलाया ,अध्यक्ष कमलेश मिश्रा मौजूद रहे

Lucknow
  • भाजपा ने पारा क्षेत्र में ‘जीएसटी बचत उत्सव अभियान’चलाया ,अध्यक्ष कमलेश मिश्रा मौजूद रहे

अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने पश्चिम मंडल 3 के पारा क्षेत्र में ‘जीएसटी बचत उत्सव अभियान’ के तहत व्यापारी भाइयों- बहनों से भेंटकर उन्हें जीएसटी सुधार के लाभ बताए और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

कमलेश मिश्रा ने कहा कि देश व प्रदेश के गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार, किसान, व्यापारी एवं उद्यमियों सहित सभी को जीएसटी सुधार से बहुत फायदा होगा। जीएसटी सुधार से न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।