(www.arya-tv.com) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह वाराणसी के बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। बाबा विश्वनाथ मंदिर के ज्योर्तिंलिंग का अभिषेक किया। नड्डा और CM योगी ने काल भैरव मंदिर के पास गली में चाय की चुस्की भी ली। उनके साथ उनके साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। बता दें कि दोबारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। आज वह गाजीपुर जाएंगे। वहां पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और बीजेपी पदाधिकारियों के साथ सभा भी करेंगे।
