(www.arya-tv.com) राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत बिंद ने रविवार को अयोध्या में 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात करने के बाद कहा कि पीड़िता की आपबीती सुनकर उनका खून खौल उठा. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह के अपराध किए हैं.
बिंद ने यहां परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और ‘विस्तृत चर्चा’ की. बिंद परिवार से मिलने वाले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं, जिसमें राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद और प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप भी शामिल थे. उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाबालिग के पिता की तरह उसके साथ खड़े हैं.
संगीता बलवंत बिंद ने अयोध्या में नाबालिग और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद बताया, “आज (रविवार) हम अयोध्या आए और (दुष्कर्म) पीड़िता के परिवार से मिले. उसकी मां और बहनों से मुलाकात के दौरान उसकी मां ने हमें कुछ बातें बताईं.” सांसद बिंद ने कहा, “जब हम सभी ने वो बातें सुनीं तो दुख से हमारी आंखें नम हो गईं और उसी वक्त हमारा खून यह सोच कर खौलने लगा कि समाजवादी पार्टी के सभी नेता उस व्यक्ति के साथ खड़े हो गए हैं जिसने 12 साल की मासूम बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध किया है, यह जानते हुए भी कि वह अपराधी है.”
उन्होंने कहा कि बलात्कार पीड़िता के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसकी मां मजदूरी करके अपनी तीन बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण कर रही है. बिंद ने कहा, “जैसा कि हमें घटना के बारे में पता चला, हमें यह भी पता चला कि यह जघन्य अपराध समाजवादी पार्टी के ‘‘नगर अध्यक्ष’ (शहर इकाई अध्यक्ष) द्वारा किया गया है, और इस मामले में एक और व्यक्ति शामिल था, जिसने वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया.”