कानपुर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को केंद्रीय मंत्री के हांथ दिखाने पर ट्रेन नहीं रुकी तो गार्ड की शामत आ गई। दरअसल बीते मंगलवार की रात केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की ट्रेन छूट गई थी। उन्होंने हाथ देकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन गार्ड ने कोई जवाब नहीं दिया।
इस बात से केंद्रीय मंत्री भड़क गईं और उन्होंने गार्ड और आरपीएफ के खिलाफ स्टेशन पर लिखित शिकायत दर्ज करा दी। आपको बता दें कि साध्वी निरंजन ज्योति का 29 अक्टूबर को नई दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस से रिजर्वेशन था।
वह स्टेशन पर तब पहुंची जब ट्रेन चल चुकी थी। उन्होंने हांथ देकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। इस बात से सांसद काफी नाराज हो गईं।