यूपी में पूर्वांचल को रफ़्तार देने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का आज सीएम योगी ने उद्घाटन कर जनता को सौंप दिया. वहीँ इस मौके पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि आज गोरखपुर के विकास को एक नई रफ्तार देने वाले दो बड़े तोहफे क्षेत्र को मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस (गोरखपुर से पटना) और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की ऐतिहासिक सौगात मिली है.
सांसद रवि किशन शुक्ला ने इन दोनों परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज का दिन गोरखपुर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस से जहां आम यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा, वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के नए रास्ते मिलेंगे.
गोरखपुर-पटना वन्दे भारत पूर्वांचल की पहली हाई-स्पीड ट्रेन
गौरतलब है कि गोरखपुर से पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वांचल की पहली हाई-स्पीड ट्रेन होगी जो सीवान, छपरा होते हुए बिहार की राजधानी से जोड़ेगी. वहीं 91.35 किमी लंबा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आज़मगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर को जोड़ेगा.
सांसद रवि किशन ने कहा कि यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ‘सशक्त उत्तर प्रदेश’ के विजन का परिणाम है. आने वाला समय गोरखपुर और पूरे पूर्वांचल के लिए सुनहरे अवसरों की बौछार लेकर आने वाला है.
उन्होंने इन विकास परियोजनाओं को युवाओं के लिए रोज़गार, व्यापारियों के लिए नए बाज़ार और यात्रियों के लिए सुविधा की नई क्रांति बताया. रवि किशन ने अंत में कहा कि अब गोरखपुर सिर्फ पूर्वांचल की पहचान नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत के विकास का प्रवेश द्वार बन चुका है.
सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट
यहां बता दें कि सीएम योगी का गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे समय में अंतरष्ट्रीय मानकों पर बनाया गया. ये तकनीक अब प्रदेश के अन्य एक्सप्रेसवे पर भी अपनाई जाएगी.