‘विपक्ष ने गुंडागर्दी की हद पार कर दी’, लोकसभा में हुए हंगामे पर बोले बीजेपी सांसद रवि किशन

# ## Gorakhpur Zone

गोरखपुर से बीज्सांपी सद रवि किशन ने लोकसभा में संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025, और केंद्रशासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025 की प्रतियां फाड़कर गृह मंत्री अमित शाह पर फेंकने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस घटना के माध्यम से गुंडागर्दी की हद पार कर दी है.

रवि किशन संसद भवन से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जबाब में ये बात कही. उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. विपक्ष ने गुंडागर्दी की हद पार कर दी. उन्होंने बिल की प्रतियां फाड़कर और अपशब्दों का प्रयोग करके संसद की मर्यादा को तार-तार किया है. मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा. रवि किशन ने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया और कहा कि ऐसा व्यवहार संसद जैसी पवित्र संस्था में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

लोकसभा में हंगामा

आज लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए, जिसके विरोध में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों ने बिल की प्रतियां फाड़कर गृह मंत्री की ओर फेंक दीं, जिसके बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

130वां संशोधन विधेयक क्या है?

संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025 को आज को लोकसभा में पेश किया गया. इसका मुख्य प्रावधान है कि यदि कोई जनप्रतिनिधि (प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, या मंत्री) गंभीर आपराधिक आरोपों में 30 दिनों से अधिक हिरासत में रहता है, तो उसे पद से हटाया जा सकता है. इस संशोधन में संविधान के अनुच्छेद 75, 164, और 239AA में बदलाव प्रस्तावित हैं, जो क्रमशः प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, और दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से संबंधित हैं. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 और केंद्रशासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक, 2025 भी पेश किए गए.

राजनीतिक प्रतिक्रिया

बीजेपी सांसग रवि किशन के बयान के बाद BJP समर्थकों ने सोशल मीडिया पर विपक्ष की आलोचना की, जबकि विपक्षी दलों ने इसे लोकतांत्रिक विरोध का हिस्सा बताया.