बीजेपी सांसद ने किया अमांवा गौशाला का निरीक्षण

## Lucknow UP

बंथरा। भाजपा सांसद कौशल किशोर ने सरोजिनी नगर विकास खंड की अमावा गौशाला का निरीक्षण कर यहां पर बंद गोवंशो का हालचाल जाना यहां पर पहुंच कर उन्होंने देखा कि यहां पर गोवसो का बहुत बुरा हाल हो रहा है ना तो उनके छाया की पर्याप्त व्यवस्था है और ना ही चारे व स्वच्छ पानी की ही कोई व्यवस्था है मौजूदा जानवर वही गड्ढों में भरे गंदे पानी को पीने को मजबूर है जिसके बाद सांसद ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की।

इसके बाद सांसद ने गौशाला के गेट पर खड़े होकर मौजूदा ग्रामीणों से गोवंशो को बचाने के लिए आह्वान भी किया उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक आदमी थोड़ा थोड़ा भी भूसा चारा अपने पास से देने लगे तो मौजूदा गोवंश का पेट पल जाएगा। इसके साथ ही गोवंश की रक्षा भी हो जाएगी। सांसद के साथ पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुंवर राजेंद्र सिंह चौहान राजू, अनूसूचित मोर्चा भाजपा अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी के के रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, विरेन्द्र कुमार रावत, मंडल अध्यक्ष शिव बख्स सिंह चौहान भी मौजूद रहे।