‘I.N.D.I. अलायंस लुटेरों का गठबंधन…इन्‍हें सबसे पहले आमंत्रित करें’, भोजपुरी सुपरस्‍टार निरहुआ ने ऐसा क्‍यों कहा?

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)वाराणसी. आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सोमवार को वाराणसी में चल रहे तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान निरहुआ ने मीडिया से बातचीत करते हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को इस सदी का सबसे बड़ा कार्य बताया. निरहुआ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग उनका विरोध करते हैं, उन्हें भी सद्बुद्धि मिले. दरअसल, आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसे लेकर लगातार पक्ष-विपक्ष द्वारा बयानबाजी जारी है. इसी बीच अब भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ सांसद निरहुआ ने वाराणसी में कहा कि विपक्ष ने राम मंदिर के विरोध में कई बातें कहीं हैं, जो सही नहीं है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सदी का सबसे बड़ा काम है. पूरी दुनिया में हर्षोल्लास का माहौल है.

विपक्ष को आमंत्रण भेजने के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि विपक्ष को सबसे पहले आमंत्रित करना चाहिए, क्योंकि उनको सदबुद्धि की जरूरत है. ये वही लोग हैं जो राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. विपक्ष को प्रभु राम की महिमा देखनी चाहिए और उनसे सीख भी लेनी चाहिए. निरहुआ ने कहा कि मुझे बचपन से इस समय का इंजतार था. वो पल अब दूर नहीं जब रामलला अयोध्या राम मंदिर में विराजमान होंगे

विपक्ष को लेकर क्या बोले निरहुआ
अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्ष के आने को लेकर उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी के साथ ही अन्य सभी पार्टियों को श्रीराम के दर्शन के लिए आना चाहिए, क्योंकि जहां से पूरी दुनिया का ज्ञान खत्म होता है. वहां से प्रभु श्रीराम का ज्ञान शुरु होता है. निरहुआ ने कहा कि हम प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते है कि जो लोग श्रीराम का विरोध करते है उन्हें भी सद्बुद्धि मिले.

स्वामी प्रसाद पर साधा निशाना
निरहुआ ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मोर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद की बुद्धिमता ऐसी है की वो हमेशा हिंदू विरोधी बयान देते है. प्रभु श्री राम उनको सद्बुद्धि दें. निरहुआ ने कहा कि अगर वह थोड़ा भी आध्यात्म की ओर जाएं तो उन्हें सद्बुद्धि जरूर मिलेगी और पता चलेगा की पूरी दुनिया झूठी है, जो सच है वह प्रभु श्री राम हैं. वहीं इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन लुटेरों का गठबंधन है. उनके पास पीएम का चेहरा भी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 2024 लोकसभा चुनाव में देश का नेतृत्व करने जा रहे है. विपक्ष ईवीएम का रोना रोते रहेंगे. बचे राज्य में भी जल्द कमल खिलेगा

.