(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बीजेपी नेता पर पुलिस ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है. बीजेपी नेत्री की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी नेत्री ने तहरीर दी थी, जिसके आधार पर यह केस दर्ज किया गया. आरोप है कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने बीजेपी नेत्री के घर में घुसकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश के साथ ही गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी . अब मामले कीजांच पुलिस कर रही है .
पीड़िता बीजेपी पदाधिकारी है. पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष गिर्राज बंसल पर संगीन आरोप लगाए हैं . उन्होंने कहा कि जिसे भाई समझती थी उन्होंने उनके साथ गन्दी हरकत की. 29 अप्रैल को गिर्राज बंसल उनके घर पर आए थे, तब वह घर पर अकेली थी. उसके बाद गिर्राज बंसल ने उनके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वह मुकदमा दर्ज करवाने जा रही थी, तो जबरन बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनको घर में समझौता कराने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर अब गिर्राज बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद गिर्राज बंसल ने मंडल अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है और पुलिस अधिकारियों से जांच की मांग की है. यह मुकदमा थाना कमला नगर में दर्ज किया गया. अब पुलिस जांच में जुटी हुई है.