लखनऊ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुभव द्विवेदी युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि युवा ही भारतीय जनता पार्टी का भविष्य हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस अभियान के तहत लखनऊ में 17 सितंबर को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा मोर्चा द्वारा 175 यूनिट रक्तदान कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम काल्विन तालुकदार कॉलेज में आयोजित होगा। इसके लिए युवा मोर्चा लगातार युवाओं से संपर्क कर उन्हें इस सेवा कार्य में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रहा है। पुरुस्कार के रूप में प्रथम आने वाले को 21000/-, द्वितीय स्थान 11000/- तृतीय स्थान 5100/- प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी ने कहा कि “युवा मोर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। विशेष रूप से 21 सितंबर को नमो युवा मैराथन का आयोजन 10 जिलों में किया जाएगा, जिसमें लखनऊ में लगभग 10,000 युवाओं के भाग लेने की संभावना है। लखनऊ के प्रत्येक कार्यकर्ता लगातार रजिस्ट्रेशन अभियान में जुटे हैं। मैराथन दौड़ में भाग लेने के इच्छुक युवा निर्धारित नंबर पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लखनऊ महानगर प्रदेश में प्रत्येक अभियान में पहले स्थान पर रहने की पहल करता है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में लखनऊ को अग्रणी बनाने के लिए युवा मोर्चा ने विशेष रणनीति तैयार की है। लखनऊ के प्रतिष्ठित एथलीट, खिलाड़ी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तथा युवाओं की बड़ी संख्या से संपर्क कर उन्हें इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, पार्कों, जिम एवं अन्य केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी कार्यक्रमों में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर, 21 सितंबर को नमो युवा मैराथन, तथा सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और सेवा भावना के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है।