(www.arya-tv.com) आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) के घर ED की छापेमारी के बाद बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बताया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल ही हैं. उन्हीं के इशारों पर ये घोटाला हुआ.
गौरव भाटिया ने दावा किया कि शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने कबूला है दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक हुई थी. वहीं कमीशन तय हुआ था. सीएम आवास घोटाले का अड्डा हो गया. अरविंद केजरीवाल के इशारे पर संजय सिंह कहते हैं कि 32 लाख रुपए AAP को दो. केजरीवाल के कहने पर एक सांसद वसूली कर रहा है. अरविंद केजरीवाल की ऐसी सोच है, जो अपने सांसद और विधायक को भ्रष्टाचार के लिए मजबूर करते हैं, ताकि उनकी तिजोरी भरती रहे.
BJP ने केजरीवाल को दी चुनौती
गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि अगर आपमें हिम्मत है तो पीसी कीजिए और कहिए कि 32 लाख रुपए नहीं लिए. हो जाने दीजिए दूध का दूध, शराब का शराब. भाटिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2015 में अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे, फिर बाद में माफी मांग ली. यही उनकी आदत है. केजरीवाल जिसे कट्टर ईमानदार कहते हैं, उसे अदालत से बेल तक नहीं मिल रही है.गौरव भाटिया ने कहा कि जैसे तथ्य सामने आए हैं, उससे साफ है कि आम आदमी पार्टी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है. अभी सिर्फ 32 लाख की रिश्वत की बात हो रही है, लेकिन जांच हो तो रकम करोड़ों में हो सकती है. सिर्फ कैश ट्रांजैक्शन करते हैं. भाटिया ने कहा कि आम आदमी अगर लाल बत्ती भी तोड़ दे तो उसपर कार्रवाई हो जाती है और ये लोग करोड़ों का शराब घोटाला करते हैं और कहते हैं कि हमारे ऊपर कार्रवाई हो रही है
.केजरीवाल बोले- आजतक एक पैसा नहीं मिला
उधर, संजय सिंह पर रेड के बाद अरविंद केजरीवाल का बयान भी आया है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से हम देख रहे हैं. इतनी रेड हुई, लेकिन एक पैसा नहीं मिला. ये लोग (बीजेपी) कभी कहते हैं कि क्लासरूम में घोटाला हो गया, तो कभी कहते हैं कि बसों में घोटाला हो गया. कभी सड़क में घोटाला बताते हैं, कभी बिजली में. अब संजय सिंह के पीछे पड़े हैं.केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह के घर भी कुछ नहीं मिलने वाला है. अगले साल चुनाव आ रहे हैं, यह लोग हारने वाले हैं. यह हारते हुए आदमी की खीझ है. कल पत्रकारों पर कार्रवाई की थी, आज संजय सिंह पर. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के साथ करोड़ों बच्चों की दुआएं हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय होगा.