BJP में जाएंगे मुलायम के समधी!:सपा विधायक हरिओम सिंह यादव से BJP नेता ने की मुलाकात

Uncategorized UP

(www.arya-tv.com)समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हरिओम यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें उस वक्त और तेज हो गई है, जब उनसे मिलने बीजेपी के नेता दयाशंकर के साथ भारतीय जनता पार्टी के फिरोजाबाद के सांसद चन्द्र सेन जादौन पहुंचे।

बीजेपी के इन नेताओं से मुकालात और बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर विधायक हरिओम यादव ने कहा, जो होगा वह सबके सामने जल्द आ जाएगा। जाहिर है मुलायम यादल के समधी और समाजवादी पार्टी के इस विधायक ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को नकारा नहीं है। इसीलिए कयास लगाए जा रहें है कि हरिओम यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

मुलायम के समधी से मिले बीजेपी नेता

उत्तर-प्रदेश में बीजेपी पंचायत चुनावों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी पर कब्जा जामना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने अगल-अलग क्षेत्र में वहां के लोकल सांसद और विधायकों के अलावा संगठने के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को बीजेपी के जिला प्रभारी दयाशंकर सिंह, सांसद चंद्रसेन जादौन, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई नेता समाजावादी पार्टी से निष्कासित सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के घर पहुंचे। हरिओम यादव की पत्नी और बेटा दोनों जिला पंचायत सदस्य हैं। इस मुलाकात के बाद बीजेपी नेता ने पत्रकारों से कहा कि उनके पास बहुत सारे जिला पंचायत सदस्य हैं. वो हमें जिला पंचायत अध्यक्ष दे सकते हैं. मुलायम सिंह यादव के समधि हैं लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं कि एक ही जगह कोई परमानेंट रहे. दो कदम आगे, दो कदम पीछे और मैं चाहता हूं कि वह हमारे साथ यह रहें.

समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित है हरिओम यादव

कभी समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार सिरसागंज विधायक हरीओम सिंह यादव को पार्टी ने 15 फरवरी 2021 को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हरिओम सिंह यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे। इससे पहले विधायक हरिओम यादव के बेटे को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया गया था। माना जाता है कि हरिओम सिंह यादव शिवपाल सिंह यादव खेमें के है।