बन्थरा, लखनऊ । सांसद कौशल किशोर ने बीती २७अप्रैल को अमावाँ गौशाला का निरीक्षण किया था। जिसमे गायों की दयनीय दशा भी देखी, गायों और गौशाला की दशा देखकर उन्होने आम जनमानस से गौशाला मे सहयोग करने को कहा था।
उसी कड़ी मे मंगलवार को अमावाँ गौशाला को भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजेन्द्र सिंह राजू ने गोद लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ, सहयोगी साथियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से गौशाला मे सैकडो बन्द गौवंश के चारे , पानी की व्यवस्था शुरु की।
राजेन्द्र सिंह राजू ने कहा कि अमावाँ गौशाला मे गौवंश को भूखे से मरने नही दिया जायेगा,। इनके लिए चारे व पानी की व्यवस्था प्रतिदिन की जायेगी । गरमी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त छाया का भी प्रबन्ध किया जायेगा । राजू ने कहा कि हम लोग जब गायों को चारा लेकर आए तो लगभग एक घंटा पशु आश्रय केंद्र के बाहर खड़े रहे । लेकिन गौ आश्रय केंद्र की चाबी तक नहीं मिली । इसके अलावा एक गाय हौद में पड़ी तड़प रही थी । उसको भी हम लोगों ने गेट फांदकर निकाला । वहीं दूसरी गाय बच्चे को जन्म देने के लिए तड़प रही थी ।
कई बार डाक्टर व ,बीडीओ को भी फोन किया लेकिन कोई नहीं आया।इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवबक्श सिंह, गोरक्षक प्रमुख चन्द्रभान सिंह, मनीष दिवेदी, अनुज सिंह चौहान, पं० दुलारे महराज, राजेश सिंह, के०के० रघुवंशी, माखन सिंह सहित गांव के तमाम लोग उपस्थित थे।