बंथरा। इलाके की ग्राम सभा बेंती के मजरे कल्लन खेड़ा में शनिवार को भाजपा नेता व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के द्वारा भाजपा के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके साथ ही तहरी समरसता भोज का भी आयोजन संपन्न हुआ।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा लखनऊ जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी के साथ पूर्व भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार सिंह चौहान अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के साथ दूसरे कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
जिसके बाद कार्यक्रम में उपस्थिति मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम व सौहार्द की भावनाएं जागृत होती हैं। आगे सांसद ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए हुए रास्ते पर आगे बढ़ने का काम कर रही है जिसमें समाज के हर तबके के व्यक्ति को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक जाति वर्ग, गरीबों मजदूरों व किसानों के हित के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को फायदा पहुंच रहा है। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी ने उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी भविष्य में भी इसी प्रकार मजबूती के साथ काम करे इसके लिए कार्यकर्ताओं को आपसी तालमेल बनाकर एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी ,ग्राम प्रधान विकास साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी, गंगाराम भारती, पूर्व जिला मंत्री संतोष अवस्थी, विधानसभा संयोजक भूनेंद्र सिंह मुन्ना, मंडल अध्यक्ष शिव बक्स सिंह, मंडल मंत्री प्रदीप त्रिवेदी सोनू,सोनू तिवारी ,मुकेश सिंह चौहान, बिंदादीन सिंह ,अमरनाथ प्रजापति, महेंद्र सिंह, विवेक राजपूत, पवन सिंह,रामलाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामविलास रावत, मंडल उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय उपस्थित रहे।
