बिलावल भुट्टो बोले- भीख का कटोरा लेकर दुनिया में घूम रहे हैं हमारे PM

International

(www.arya-tv.com)पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब के तीन दिन के दौरे से वापस आ चुके हैं। वहां उन्होंने तीन एमओयू साइन किए हैं। लेकिन, देश की विपक्षी पार्टियां अपने वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री के लिए बेहद भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन ने तो मीडिया के सामने बिना किसी लिहाज के इमरान को ऐसा भिखारी बता डाला, जो हर मुल्क में भीख का कटोरा लिए घूम रहा है। इसके बाद भी उसे कोई कुछ नहीं देता।

वैसे, बिलावल ने अकेले इमरान पर ही तंज नहीं कसा। कुछ दिन पहले उन्होंने बेहिचक फौज का नाम लेकर कहा था- इस मुल्क में तब तक सही ढंग से चुनाव नहीं कराए जा सकते, जब तक फौज दखलंदाजी बंद नहीं करती।

सऊदी अरब से क्या लाए इमरान
बिलावल ने सोमवार को कहा- इमरान तीन दिन के लिए सऊदी अरब गए थे। वो बताएं कि क्या लेकर आए? भीख का कटोरा लेकर इमरान पूरी दुनिया में घूम रहे हैं और इससे मुल्क की बेइज्जती हो रही है। वो तब्दीली का मिशन लेकर आए थे, लेकिन उनकी तब्दीली मुल्क के लिए सुनामी साबित हुई। देश तबाह हो चुका है। मैं मानता हूं कि इमरान को चंदा मांगने का अनुभव है, लेकिन देश चंदे से नहीं चलता।

कर्ज लेकर, कर्ज चुकाने की आदत
इमरान पर हमला जारी रखते हुए बिलावल ने कहा- हमारी सरकार और प्रधानमंत्री की हालत यह है कि सऊदी ने जब अपने तीन अरब डॉलर वापस मांगे तो इमरान ने चीन से कर्ज लेकर उधार चुकता किया। आज हर पाकिस्तानी इमरान की तब्दीली सुनामी का शिकार हो गया है।

भुट्टो ने आगे कहा- आप कर्ज लेते रहिए और उसे भ्रष्टाचार के हवाले करते रहिए। इसकी कीमत तो आम आदमी ही चुकाएगा। आप मुझे एक इन्वेस्टमेंट दिखा दीजिए, जो इमरान सरकार इस मुल्क में लाई हो और जिससे किसी को रोजगार मिला हो।

चीन भी पीछे हट गया
चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का जिक्र करते हुए बिलावल ने कहा- हालात ये हैं कि सीपैक भी ठंडे बस्ते में चला गया है। चीन ने साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान को अब 6 अरब डॉलर का लोन नहीं देगा क्योंकि उसे पाकिस्तान की सरकार पर भरोसा नहीं है कि वो ये लोन कभी चुका भी पाएगी या नहीं।