बाइक चोरी करने वाला गैंग पकड़ा:मास्टर चाबी से पलभर में खोल देते थे लॉक, नंबर बदल कर बेच देते थे

# ## UP

(www.arya-tv.com) थाना एत्माद्दौला पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की 6 बाइक, दो स्कूटी और चार मास्टर चाबी बरामद की गई हैं। आरोपियों ने बताया कि ट्रांस यमुना कॉलोनी से उन्होंने पिछले 5 दिन में तीन बाइक चोरी की थीं।

डीसीपी सूरज राय ने बताया कि थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में गोयल सिटी हॉस्पीटल, एक जिम और अन्य जगह से बाइक चोरी हुई थीं। वाहन चोरी को रोकने के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया। पुलिस को सूचना मिली की बाइक चोरों का गैंग मेहताब बाग की ओर से आ रहे हैं। पुलिस ने तीनों लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो बाइक और स्कूटी चोरी करते हैं। बाइक चोरी करने के बाद उनकी नंबर प्लेट बदल देते हैं, जिससे उन्हें पकड़ा न जा सके। बाइक चोरी करने के लिए उनके पास मास्टर चाबी है। इस चाबी से वो पार्किंग, हॉस्पीटल और अन्य जगह पर रेकी कर गाड़ी चुरा लेते हैं। उन्होंने बताया चोरी की गई बाइक और स्कूटी को वो मेहताब बाग के पास झाड़ियों में छिप देते हैं। उनकी निशान देही पर पुलिस ने स्कूटी व बाइक भी बरामद की। उन्होंने बताया कि वो पहले भी कई गाड़ियां चोरी कर चुके हैं। बाइक चोरी करने वाले गैंग में रितिक निवासी खंदौली, सन्नी निवासी कालिंदी विहार व विकास निवासी बिंदु कटरा है। इन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।