बरेली (www.arya-tv.com) बारादरी के पुराना शहर में बाइक सवार दो युवकों ने शादी से लौट रही युवती से छेड़खानी की। पीड़िता के भाई ने विरोध किया तो बाइक सवारों ने डंडा और पंच मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने बाइक सवारों पर चेन व पर्स लूट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी तो पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
बारादरी निवासी एक युवती शनिवार को अपने भाई के साथ रिश्तेदार की शादी में गई थी। देर रात वह पैदल ही भाई के साथ घर आ रही थी। आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार फैज और शारिक ने बाइक से दोनों का रास्ता रोका और युवती पर कमेंट पास करते हुए छेड़खानी की। साथ मौजूद भाई ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके सिर में डंडा और पंच मारकर लहूलुहान कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने टोका तो आरोप है कि बाइक सवार युवती के गले की सोने की चेन और उसका पार्स में जिसमें मोबाइल और 15 सौ रुपये थे लूट लिए। आरोपित जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। पीड़िता रविवार दोपहर स्वजन के साथ घायल भाई को लेकर थाने पहुंची और आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
