DCM में टक्कर मारकर पलटा ट्रक:नीचे दबने से युवक की तड़प-तड़प कर मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर में गुरुवार रात चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर फ्लाईओवर पर ट्रक ने DCM को पीछे से टक्कर मार रेलिंग पर लटक गया। हादसे में बाइक सवार ट्रक के नीचे दब गया। इससे युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही हादसे में पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया गया। तब जाकर हाईवे और सर्विस लेन का जाम खुल सका।

ट्रक के नीचे दबने से कोई बचा नहीं सका, तड़प-तड़प दम तोड़ा

कूपा खुर्द शाहदाबाद जिला हाथरस निवासी योगेश गुजरात से एक बैंक का फर्नीचर लेकर डीसीएम से कानपुर रामादेवी जा रहा था। गुरुवार देर रात नेशनल हाईवे पर कोयला नगर के सामने फ्लाईओवर पर आलू, प्याज लदे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया और आधा नीचे लटक गया। ट्रक की चपेट में आने से वहां से गुजर रहे बाइक सवार सनिगवां निवासी दीपक कुशवाहा और सफीपुर निवासी शिवम ट्रक के नीचे दब गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और क्रेन से ट्रक को हटवाया। काफी देर तक दबे रहने से शिवम की मौत हो गई। वहां मौजूद लोग ट्रक के नीचे दबने से शिवम को चाह कर भी नहीं बचा सके।

जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल है। हादसे में बाइक सवारों के साथ ही डीसीएम में सवार मजदूर मीरपुर निवासी वसीम, बेगमपुरवा निवासी मोहम्मद इसरार व उनका ठेकेदार जूही निवासी राजा डीसीएम चालक योगेश समेत 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में क्रेन से ट्रक को हटाया और उसके नीचे दबे घायलों समेत अन्य को कांशीराम में भर्ती कराया।

बेटे का शव देखते ही मां गश खाकर गिरी

हादसे में जान गवांने वाले शिवम का शव देख उसकी वृद्ध मां फूट-फूटकर रोने लगी और गश खाकर गिर पड़ी। मोहल्ले और परिवार के लोगों ने किसी तरह संभाला। साल भर पहले ही शिवम के छोटे भाई सत्यम की छत से गिरकर मौत हुई थी। अब शिवम की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया। शिवम सोनवानी और दीपक दोनों पनकी स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों नौकरी से लौटकर घर जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए।